Reacting to National Security Advisor (NSA) Ajit Doval’s interaction with locals in Jammu and Kashmir (J&K) following the revocation of Article 370 and conversion of the state into two Union Territories (UTs), Congress leader Ghulam Nabi Azad said, “You can get anyone with you through money power.” Watch video,
जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने और धारा 370 को कमजोर करने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है.कश्मीर जाने से पहले आजाद ने अजित डोभाल के वीडियो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि आप पैसा देकर किसी को भी साथ ला सकते हैं.बता दें कि बुधवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अजित डोभाल शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते हुए दिखे थे. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#GhulamNabiAzad #AjitDoval #JammuKashmir